प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 2 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली के भंगवा चुंगी चौकी इंचाार्ज अंकित श्रीवास्तव ने गुरुवार शाम नया मालगोदाम रोड रेलवे फाटक के पास से तीन युवकों को चोरी की एक बाइक और तीन बोरी पुर्जे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित देहात कोतवाली के बढ़नी निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ सरगम, अजगरा के धर्म प्रकाश और अंतू सेतापुर के याश मोहम्मद बताए गए। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बोरियों में चोरी की तीन बाइक के पुर्जे हैं। वे प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में बाइक चोरी करते हैं। ग्राइंडर से बाइक काटकर बेचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...