मिर्जापुर, अगस्त 30 -- जिगना। थाना क्षेत्र के पाली गाँव के सामने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान रोकने पर भाग रहे बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की बाइक के साथ तमंचा व कारतूस, चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए युवक जिगना थाना क्षेत्र के मनिकठी गाँव निवासी सत्यम बिंद, योगेश बिंद व कोमल बिंद के रुप में हुई। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से चोरी की बाइक, एक तमंचा व एक कारतूस के साथ चाकू बरामद हुआ। इसमें सत्यम मुख्य आरोपी है। चोरी छिनैती की वारदात में पहले भी जेल जा चुका है। वें कहीं बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तीनों को धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...