बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- चोरी की बढ़ती घटनाओं से नाराज लोगों ने करंडे थाने को घेरा पुलिस पर लगाया गश्ती के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप कहा, शिकायत के बाद भी चोरों के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई फोटो चेवाड़ा01- करण्डे थाने का घेराव करते कपासी गांव के नाराज़ लोग । चेवाड़ा, निज संवाददाता । चोरी की बढ़ती घटनाओं से नाराज कपासी गांव के लोगों ने शुक्रवार को करंडे थाने का घेराव किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया तथा विरोध में जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे गांव के पप्पु सिंह , रामाश्रय सिंह , मार्कण्ड सिंह, रामाश्रय सिंह, अशोक सिंह, दयानंद सिंह, रामबालक सिंह, महेश सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि कपासी गांव में पिछले एक माह में दर्जनभर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है। गश्ती के नाम पर खा...