बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- चोरी की बढ़ती घटनाओं से चेवाड़ा के लोग चिंतित चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के सदर बाजार में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है। नौबत ऐसी कि रात में जागकर बाजार के लोग अपने घर व प्रतिष्ठान की रखवाली करने को मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन चेवाड़ा में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन, पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन करने में सफल नहीं हो रही है। नशेड़ियों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...