चाईबासा, जून 26 -- चाईबासा। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिगुटू में किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति के घर से की गई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार घटना 13 मई 2025 को हुई थी, जब ग्राम नीमडीह निवासी हिन्दू सिंह सिंकू (उम्र 55 वर्ष) जो कि वर्तमान में हरिगुटू के एक किराए के मकान में रह रहे थे। उनके घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये मूल्य के गहने और मोबाइल की चोरी कर ली थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी। तकनीकी शाखा की मदद से चोरी हुए मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर छापेमारी की गई।...