मऊ, फरवरी 19 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर चकरा रेलवे क्रासिंग के पास दबिश देकर बोलेरो सवार बकरी चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने चोरों के पास से चोरी की दो बकरी और चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन बरामद किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर हलधरपुर थाने की पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चकरा क्रासिंग के पास से दो बकरी चोरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों की शिनाख्त रोशन कुमार निवासी थलईपुर, साहिल यादव निवासी कड़ौरा थाना हलधरपुर के रुप में किया गया। पुलिस टीम ने चोरों के पास से चोरी की दो बकरियां और चोरी की घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को बरामद किया। मवेशी चोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।

हिं...