रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- सितारगंज। सिडकुल क्षेत्र में चोरी की फिराक में चाकू लिए घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सीओ बीएस धौनी ने बताया कि सोमवार को जहानाबाद, पीलीभीत निवासी आकाश पुत्र झम्मन लाल को पुलिस ने बालाजी कंपनी के स्टॉक के पास से एक रामपुरी चाकू के साथ पकड़ा। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए छोटी-मोटी चोरियां करता है। खुद की सुरक्षा के लिए वह चाकू साथ रखता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...