रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- किच्छा। पुलिस ने चोरी की फिराक में घूम रहे बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके कब्जे से दो चाकू बरामद हुए। शनिवार को पुलिस लालपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान ग्राम महाराजपुर की ओर से आ रहे दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान नईम बेग पुत्र मुस्तकीम बेग और अफजाल पुत्र अनवार, निवासी देवरनियां, जिला बरेली के रूप में हुई। आरोपियों ने कबूल किया कि वे स्मैक पीने के आदी हैं और चोरी की योजना बनाकर यहां आए थे। लोगों को डराने के लिए उन्होंने चाकू रखे थे। वे पहले भी चाकू रखने के मामले में देवरनियां थाने से जेल जा चुके हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...