विकासनगर, मई 9 -- सहसपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों चोरी की नीयत से घूम रहे थे। तीनों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार रात को सहसपुर पुलिस गश्त कर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें तीन लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले। जिन्हें पकड़कर चेक किया तो तीनों के कब्जे से खुखरी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि तीनों क्षेत्र में चोरी की नीयत से घूम रहे थे। बताया कि आरोपियों की पहचान फिरोज अहमद पुत्र फारुख अहमद, साहिब पुत्र फारुख अहमद व फारुख पुत्र रिजवान निवासी सभी कसाई मोहल्ला रामपुर सहसपुर के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल...