विकासनगर, जून 2 -- सहसपुर पुलिस ने रविवार देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से खुखरी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में चोरी के नीयत से घूम रहा था। एसएसआई विकास रावत ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति रियात पुत्र मुस्ताक निवासी सलीम कोटे वाली गली जमाल मस्जिद के पास घूमता हुआ मिला। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पकड़ कर चेक किया तो उसके कब्जे से एक खुखरी बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी के इरादे से घूम रहा था। बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...