बहराइच, दिसम्बर 11 -- बहराइच, संवाददाता। चोरी से सम्बंधित दर्ज एक मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों में अलंकार उर्फ रामसुघर यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी ताजखुदाई थाना कोतवाली देहात बहराइच वर्तमान पता माधवरेती रोड सिविल लाइन डीएम आवास के पीछे थाना कोतवाली देहात बहराइच व लकी पुत्र प्रहलाद कश्यप निवासी नया पूर्वी फैजुल्लागंज सीतापुर रोड मड़ियाव लखनऊ शामिल है। साथ ही तीसरा अभियुक्त दीपक कश्यप पुत्र रामकिशन कश्यप निवासी नयापुरवा सीतापुर रोड मड़ियाव लखनऊ उत्तरी, लखनऊ को मोहल्ला माधवरेती है। तीनों अभियुक्तों को चोरी की एक पिकअप व एक फर्जी नम्बर प्लेट बरामद कर , अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। पकड़...