बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- सिकंदराबाद पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके समेत एक बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है। आरोपियों द्वारा बरामद बाइकों में से तीन बाइक को गौतमबुद्धनगर के बिसरख क्षेत्र से चुराया गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा-कारतूस और चाकू भी बरामद किया है। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात सिकंदराबाद पुलिस ने बिलसूरी-सराय जगन्नाथ रोड पर चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक, अवैध चाकू व तमंचा-कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बिलसूरी-सराय जगन्नाथ रोड स्थित एक भूसे के बोंगे के पीछे झाड़ियों से चार अन्य बाइक बरामद...