कुशीनगर, अप्रैल 30 -- पडरौना, निज संवाददाता। पटहेरवा पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के लबनिया चौराहे से एक बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे सख्ती से पूछताछ के दौरान चार अन्य चोरी की बाइक को उनके निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। जनपद कुशीनगर में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पटहेरवा पुलिस ने दो अभियुक्तों को लबनिया चौराहे से चोरी की बाइक के साथ बरामद की है। पुलिस ने बाइक लिफ्टर धीरज सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी कोटवा टीकमपार थाना पटहेरवा व जयकिशन आर्या पुत्र रामविलास प्रसाद ग्राम महुअवा खुर्द सोहंग थाना तुर्कपट्टी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 विभिन्न कम्पनियों की बाइकों को बरामद की है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर केस दर्ज कर जेल भेज...