प्रयागराज, सितम्बर 11 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें और 1165 रुपये नगद बरामद किया है। एसओ औद्योगिक विपिन कुमार पाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में शुभम त्रिपाठी उर्फ सूर्या निवासी कौशाम्बी, प्रयागराज के विशाल केशरवानी और संदीप शर्मा शामिल हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक गुरुवार देर रात पुलिस हाइटेक सिटी इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक बुलेट पर सवार तीन युवकों को रोका गया। वाहन की जांच में पता चला कि नंबर फर्जी है और वह वाराणसी निवासी मनोज कुमार गुप्ता की चोरी की गई बुलेट है। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने बाइक चोरी की बात कबूल की और अन्य जगह छिपाई गई मोटरसा...