बुलंदशहर, नवम्बर 7 -- सिकंदराबाद, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को चोरी की पांच बाइकों, अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस शुक्रवार को बुलंदशहर रोड़ पर गश्त के दौरान चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान सराय जगन्नाथ से विलसूरी की तरफ हरकेश इंटर कॉलेज के पास पहुंचे। तभी विलसूरी की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया। चेकिंग के दौरान आरोपियों से एक तमंचा मय कारतूस,चाकू व चोरी की बाइक बरामद की। आरोपियों से विभिन्न स्थानों से चोरी की अन्य चार बाइक और बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम विभु निवासी लड़पुरा थाना दनकौर,पुनीत निवासी टमकोली थाना गभाना अलीगढ़ हाल निवासी छपरौला लाल कुआं थाना वेवसिटी, गाजियाबाद, अजय निवासी दानपुर थाना डिबाई हाल निवासी चिपियाना फाटक के पास थाना विसरख था...