देवरिया, मई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों के साथ ही सराफा दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी की पांच घटनाओं का भी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पूछताछ के बाद सराफा दुकानदार समेत चोरों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। चोरों के पास से पिस्टल, कारतूस व चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस जल्द ही इनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी में है। सदर कोतवाली पुलिस सोमवार की रात गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि चीनी मिल मैदान की तरफ दो शातिर चोर खड़े हैं। जो चोरी की घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और चीनी मिल मैदान पहुंच गई। पुलिस को पहुंचते ही वहां मौजूद दो ...