औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- हसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर कैथी गांव में शुक्रवार की रात एक युवक चोरी की नीयत से मुन्नी खातून के घर में घुस गया। इसी बीच घर में रखे सामान गिरने की आवाज से परिवार के लोग जाग गए और युवक को पकड़ लिया। गांव के लोगों ने शोर मचाया तो आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर हसपुरा पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। युवक की पहचान कोइलवां गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में धुत था। प्राथमिक जांच के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...