मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चोरी की नीयत से शुक्रवार देर रात जंक्शन परिसर स्थित बाइक पार्किंग स्टैंड में घुसे शातिर ने पकड़े जाने के डर से पार्किंग के दो कर्मचारियों को चाकू मार दिया। इसके बाद उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसकी पिटाई भी कर दी। इसकी सूचना पर पहुंची आरपीएफ के दारोगा शेखर सुमन ने उसको कब्जे लिया। इसके बाद रेल थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर तलाशी लेने के बाद उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में जख्मी के बयान पर गिरफ्तार वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के अतिसारगंज निवासी राजू साह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उसके पास से रेल पुलि...