मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- बोचहां। रामदास मझौली वार्ड-5 में सोमवार की रात चोरी की नीयत से एक युवक पड़ोसी के घर में घुस गया। घर की महिला मंजू कुमारी ने मंगलवार को इस बाबत पुलिस से शिकायत की है। उसने बताया कि रात करीब 10:30 बजे जब वह अपने पति से फोन पर बात कर रही थी, तभी छत के रास्ते से पड़ोसी उसके घर में घुस गया। शोर मचाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह उसका हाथ मरोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...