देवघर, जून 27 -- चितरा/सारठ प्रतिनिधि चितरा थानांतर्गत फुलचवां पंचायत के कपसियो गांव में घर में चोरी करने के उद्देश्य से घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दो आरोपी ग्रामीणों से बच निकलने में सफल रहे। गृहस्वामी रवींद्र मुर्मू ने बताया कि बुधवार रात सभी घर में सोए थे। उसी दौरान रात लगभग 2 बजे सामान गिरने की आवाज आने के बाद उठकर देखा तो घर में चोर घुसे थे। हो-हल्ला कर ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया। वहीं दो अन्य आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक के साथ मारपीट भी की गई। सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह चितरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली के खंभे से बंधे युवक को मुक्त किया। पूछताछ में युवक ने अपनी ...