बहराइच, अप्रैल 22 -- तेजवापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली के तिकोनी बाग चौकी अंतर्गत सरस्वतीनगर झुड़िया निवासी अरूण कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 22 मार्च को रात्रि लगभग आठ बजे अपनी ससुराल श्रीमद् भागवत कथा और भण्डारा में सम्मिलित होने के लिए गया हुआ था। उसी रात्रि में चारों ने बक्से में रखा हुआ सामान दो सोने की चेन, एक झुमकी सोने की, दो अंगूठी सोने की, दो सोने का पान, तीन मंगलसूत्र, एक टप्स, पांच जोड़ पायल चांदी की, सात जोड़ बिछुआ, हथफूल वजनी लगभग 500 ग्राम, चांदी की राखी, चांदी के गणेश जी, खड़हा, 4 कील सोने की, 10 चांदी के सिक्के व कुछ पुरानी चांदी व लगभग 45 हजार रूपये नगद उठा ले गये। अपनी पत्नी व बच्चे सहित जब रात्रि में करीब एक बजे वापस आया तब घटना की जानकारी हुई। प्रार्थी ने तुरंत 112 नम्बर पर सूचना दियाञ तब पुलिस म...