लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- बाइक सवार दो चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की दो साइकिलें व उनकी बाइक भी बरामद की है। मितौली थाना क्षेत्र के गांव कस्ता के रहने वाले डा.लतीफ अहमद के गन्ने की मंगलवार को मजदूर बंधाई कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार चोर चकरामपुर निवासी रमेश की गन्ने के खेत के बाहर कस्ता सीतापुर मार्ग के किनारे खड़ी साइकिल उठा लें गए। खेत मालिक के बेटे शफीक अहमद ने खेत में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज देखें। फुटेज में दो लोग साइकिल उठाकर मोटरसाइकिल पर रखकर जाते दिखाई दिए।सभी लोग इधर-उधर तलाश में जुट गए। इसी दौरान फुटेज वाली कद-काठी के दो लोग एक साइकिल मोटरसाइकिल पर रखे हुए सीतापुर की तरफ जाते दिखे। रेवाना गांव के पास दोनों को लोगों ने धर दबोचा। लेकिन बाइक पर रखी साइकिल रमेश की नहीं निकली...