सीतामढ़ी, मार्च 7 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर सब्जी मंडी में बाइक चोरी करते मौके पर शातिर पकड़ा गया। पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है। पकड़े गए बदमाश ने पहले अपनी पहचान छिपाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, फिर पुलिस की सख्ती के सामने अपने शातिरपन का पूरा राज खोल दिया। पकड़े गए शातिर बाइक चोर की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा निवासी वाल्मीकि कुमार के रूप में की गई। चोर के पास से पुलिस को मास्टर चाबी का गुच्छा बरामद किया है। इसमें सात मास्टर चाबी थी। वहीं, उसके निशानदेही पर पुलिस ने डुमरा स्थित नगर निगम के कचरा डंपिग यार्ड में कचड़ों के ढ़ेर में छिपाकर रखा चोरी की दो बाइक भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को बाजितपुर सब्जी मंडी में बाइक चोरी करत...