सीतामढ़ी, दिसम्बर 10 -- सुरसंड, एक संवाददाता। चोरी की दो बाईक को जब्त करते हुये सुरसंड पुलिस ने सोमवार की शाम एसएच-87 पर वाहन जांच के दौरान दो युवकों को धर दबोचा। विररख महादेव मठ के निकट एसआई अभिजीत सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध बाइकों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौल बरहरवा गांव निवासी अवध किशोर महतो का पुत्र नीतीश कुमार चोरी की अनिबंधित स्प्लेंडर बाइक के साथ पकड़ा गया। वहीं सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या 16 निवासी स्व. सीता दास का पुत्र संतोष कुमार को चोरी की बाईक (बीआर-06 सीसी-2463) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है। आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर करते हुये न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...