सोनभद्र, मई 14 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान डाला-ओबरा मार्ग पर जिला पंचायत बैरियर के पास से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया। उसकी निशान देही पर दो बाइक भी बरामद की। वहीं एक की तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल ने बताया कि मंगलवार की लगभग साढे पांच बजे डाला-ओबरा मार्ग पर जिला पंचायत के बैरियर के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार चेकिंग देख क्रसर क्षेत्र की तरफ मुडाकर भाग रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच में उसके पास मौजूद बाइक चोरी की मिली। पूछताछ में पकडे़ गए आरोपी 22 वर्षीय कृष्णा सिंह गोड़ पुत्र सुर्यभान सिंह गोड़ निवासी बाड़ी थाना चोपन ने बताया कि चार माह के भीतर फरवरी में वाराणसी लंका थाना क्षेत्र तथा मई रॉबर्ट्सगंज थाना ...