मुरादाबाद, जून 12 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौराहे से पुलिस ने खपाने जा रहा दो बाइक, ई रिक्शा वरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस शातिर बदमाशों की तलाश में सलेमपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी इस दौरान ई रिक्शा पर दो बाइक लाद कर एक व्यक्ति करनपुर की ओर से आ रहा था उसे टोका तो भागने लगा पीछा कर उसे गिरफ्तार कर दो बाइक, एक ई रिक्शा वरामद किया है। एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम नादिर निवासी रामपुर भीला बताया कि वह शातिर वाहन चोर है पूछताछ में उसने बताया कि उसका दोस्त यासीन पता नामालूम ने ई रिक्शा बरेली प्रेमनगर से चोरी किया था जिसका प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज है बाइक बरेली रूहेलखंड क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है उसने बताया कि चोरी की बाइकें कुछ दिन छिपाने के बाद चलते फिरते लोगों को बेच देते थे।

हिंदी हिन...