जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- एक क्विंटल से अधिक जावा महुआ किया नष्ट पुलिस राजा बाजार बाईपास के समीप चला रही थी वाहन चेकिंग अभियान जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बाइक चुराने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क मार्गों पर चेकिंग व छापामारी अभियान तेज किया गया है। इस क्रम में सोमवार की देर शाम तक चोरी की दो बाइकें बरामद की गई। छापेमारी और सर्च अभियान में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध पूर्व से आपराधिक व शराब के मामले दर्ज थे। पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक जावा महुआ भी नष्ट किया। खबर के अनुसार नगर थाने की पुलिस राजा बाजार बाईपास के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान शक होने पर एक बाइक सवार को रोका गया। गाड़ी के कागजात नहीं थे। जांच में पुलिस को यह पता चला कि बाइक चोरी की है। बाइक चला रहे लड़के को भी थाना लाया गय...