कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- सैनी के हिसामपुर माढ़ो निवासी सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि उसका चक सैनी में तिमंजिला मकान है। इसमें पांच दिन पहले ही परिवार के साथ शिफ्ट हुआ था। मकान में किराने की दुकान भी खोल रखी है। पीड़िता की मानें तो शुक्रवार को वह सपरिवार पैतृक गांव चला गया था। रात को दीवार फांदकर सूने मकान में दाखिल हुए चोर पांच लाख रुपया नकद, करीब दो लाख रुपया कीमत के गहने, कपड़ा, बर्तन, बिस्तर, अनाज आदि सामान उठा ले गए थे। इसी तरह पश्चिमशरीरा के कटरी निवासी उमादत्त द्विवेदी ने मंझनपुर में डीएम आवास के समीप मकान निर्माण करा रखा है। कुनबे के साथ इसी में रहते हैं। शुक्रवार को परिवार के साथ वह भी पैतृक गांव गए थे। यहां उनके मकान से ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया था। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया ...