सहारनपुर, अगस्त 4 -- बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव ईश्हाकपुर चेंची में पिछले महा हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान नकदी भी बरामद कर ली गई है। बता दे कि विगत 20 मई को गांव चेंची निवासी सद्दाम पुत्र मोहसिन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके भाई के मकान से चोर नकदी, जेवर चोरी कर ले गए है। दूसरी घटना 26 मई की रात इसी गांव के मोहम्मद वाजिद पुत्र सईद के मकान में हुई थी। सीओ मुनीश चंद्र ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव नादराना के जंगल से अहकाम पुत्र जमशैद निवासी गांव लोदीपुर को गिरफ्तार कर इन दोनों घटनाओं का खुलासा किया है और अहकाम ने ही दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। उसके पास से चोरी किए गए 8550 रुपये, चांदी के जेवरात व एक ग...