बुलंदशहर, जून 15 -- नरौरा पुलिस और देहात स्वाट टीम ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो कार बरामद की हैं। नरौरा थाना प्रभारी रामनारायन सिंह ने बताया कि गत 11/12 फरवरी 2025 की रात्रि में कस्बा नरौरा से एक कार चोरी हो गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना नरौरा पुलिस तलाशी में लगी हुई थी। इसी को लेकर शनिवार को स्वाट टीम और नरौरा पुलिस रामघाट रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध देख चार शातिर वाहन चोर सूरज पुत्र महेन्द्र निवासी गली नं0-03 होली चौक नंगला कस्बा व थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, राजवेन्द्र सिंह पुत्र मन्जीत सिंह निवासी ज्वालापुरी कैम्प नं0-04 थाना नांगलोई दिल्ली, लविश पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी गीताविहार कालौनी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ और प्रवेश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिडतौल थाना बिल्सी जनपद बदांयू को चोरी की 02 स्व...