मथुरा, नवम्बर 21 -- थाना हाईवे पुलिस और स्वाट टीम ने गुरुवार रात बरेली हाइवे पर महावन पुल के समीप से चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चोरी की दो ईको गाड़ी के अलावा दो तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है। गुरुवार रात करीब 10:15 बजे प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी छोटे लाल, महिला उप निरीक्षक मिथलेश उपाध्याय, उप निरीक्षक नितिन राठी पुलिस टीम के साथ बरेली हाईवे पर महावन पुल के नीचे चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने दो ईको कार, दो तमंचा, कारतूस बरामद किये। इस दौरान पुलिस टीम ने पकड़े वाहन चोर गिरोह के सदस्य धर्मेन्द्र निवासी मनिया खेडा, नारकी, फिरोजाबाद, जुबैर निवासी आकाशवाणी रोड, हर...