बदायूं, मई 6 -- घर में घुसकर चोरों ने नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। न्याय के लिए पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काट रहा है। थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव परसुरा निवासी अनमोल पुत्र अतर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 4 अप्रैल की रात किसी समय अज्ञात चोर घर में घुस आए और घर में रखे 20 हजार रुपये नगद, सोने की झुमकी, सोने की अंगूठी व चांदी की पायल चोरी कर ली। खटपट की आवाज़ होने पर पीड़ित जाग गया। उसने देखा कि सजीव निवासी गांव हरनोखा थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर जो रिश्तेदारी में गांव परसुरा में ठहरा हुआ है, उसे उसने पहचान लिया। उसके साथ गांव के ही छविराम और धीरेंद्र ने मिलकर घर में रखी नगदी और आभूषण चुरा लिए। पीड़ित ने जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिससे मोहल्ले क...