गोरखपुर, नवम्बर 17 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार और कैंट थाना क्षेत्र में पिछले महीनों में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का भारी सामान बरामद हुआ है। एक आरोपी नाबालिग है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया। जबकि, दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। खोराबार एसओ इत्यानंद पांडेय के मुताबिक, थाना खोराबार क्षेत्र में 1 जुलाई की रात वादी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण, कीमती कपड़े और मोबाइल चोरी कर लिया था। दूसरी घटना 28 अक्तूबर की रात हुई, जिसमें महिला के घर से आभूषण और मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। तीसरी वारदात 06 से 09 नवंबर के बीच की है, जब कैंट थाना क्षेत्र में घर से कीमती सामान चोरी हो गया। सरदारनगर निवासी अरुण उर्फ अंगद निषाद ...