लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है। मड़ियांव पुलिस ने बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने के जेवरात और Rs.50,400 नकद बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी सीतापुर निवासी मुनीर, शिवम साहू उर्फ़ शिवा, सलमान हैं। रेकी करने वाला मुनीर फर्नीचर का काम करता हैं। शिवम ई-रिक्शा चलाता है और सलमान मजदूरी करता है। वहीं, बिजनौर पुलिस ने खेत से सोलर पंप के पैनल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रायबरेली निवासी श्रीकांत शुक्ला, अमित मिश्रा, सुनील यादव के रूप में हुई है। उधर, तालकटोर...