नोएडा, मई 7 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। रेकी करने के बाद दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो चाकू बरामद हुए हैं। एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की शिकायतें मिलने के बाद गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम बनाई गई। टीम जब सोम बाजार के पास चेकिंग कर रही थी तभी उधर से दो व्यक्ति गुजरे। संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ शुरु कर दी। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों व्यक्ति शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो रेकी करने के लिए निकले हैं। बदमाशों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी चिंटू मीणा और रवि कुमार के रूप में हुई। वर्तमान में दोनों सलारपुर गांव में किराये का कमरा लेकर र...