रुद्रपुर, अप्रैल 6 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ तीन आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की छह और बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे, आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र पुलिस कर्मियों के साथ शनिवार रात को यूके इंडिया स्कैफोल्डिंग कंपनी सिडकुल रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तीन बाइक आती दिखीं। पुलिस ने तीनों बाइकों को रोक लिया और उनसे पूछताछ की। इस दौरान बाइक सवारों ने अपने नाम सचिन पाल पुत्र गिरधारी लाल, निवासी ग्राम कृष्णा कालोनी वार्ड दो, मूल निवासी ग्राम जौनेल थाना मीरगंज जिला बरेली यूपी, संजीव पुत्र नत्थू...