छपरा, सितम्बर 11 -- मांझी। मांझी थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी गांव में छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान डुमरी गांव निवासी गंभीर प्रसाद के पुत्र मिथिलेश प्रसाद एवं सुधीर प्रसाद के पुत्र सूरज प्रसाद के रूप में हुई है। दोनों को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी गांव में चोरी की बाइक छुपाकर रखी गई हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने छापेमारी की और लाल रंग की होंडा शाइन, काले रंग की पैशन प्रो एवं काले रंग की अपाची बाइक बरामद की। पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक की वास्तविक मालिकों की पहचान की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे बाइक चोर का कौन सा गिरोह सक्रिय ...