जौनपुर, जुलाई 6 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने शनिवार को चोरी की तीन बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी का चालान न्यायालय भेज दिया है। उपनिरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नयनसंड मैरादखान पुल के पास से सूरज यादव पुत्र बैधराज यादव निवासी कुरेथू थाना गौराबादशाहपुर, कपिल गौतम पुत्र महेन्द्र गौतम निवासी छबीलेपुर थाना सरायख्वाजा तथा गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन बाइक बरामद की गई। जो चोरी की है। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों ने मिलकर एक बाइक ग्राम ढेरापुर थाना बक्शा से दूसरी झांसेपुर बरात से और तीसरा ग्राम उदियासन से चुराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...