कुशीनगर, जून 9 -- तरयासुजान पुलिस ने मठिया श्रीराम से की गिरफ्तारी व बरामदगी पडरौना(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद तरयासुजान थाने की पुलिस ने रविवार को चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने मठिया श्रीराम से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानेदही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की है। तरयासुजान थाने की पुलिस रविवार को मठिया श्रीराम के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने इस दौरान बाइक से जा रहे तीन संदिग्ध लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने तीनों से उनकी बाइकों के कागजात मांगे तो वे नहीं दिखा सके। पुलिस ने तीनों को धर दबोचा और तीनों बाइक कब्जे में ले ली। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की तो चौंकान वाली जानकारियां मिली। पकड़े गए बाइक लिफ्टरों में एक आदित्य पटेल बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित जलालप...