लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज पुलिस ने मंगलवार को बाइक चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर चोरी की गईं तीन बाइकें बरामद की है। बाइकें अलीगंज, मड़ियांव व नाका हिंडोला क्षेत्र से चोरी की गई थीं। पुलिस के मुताबिक मड़ियावं क्षेत्र के फैजुल्लागंज निवासी कमल कुमार ने छह जुलाई को बाइक चोरी का मामला केस दर्ज कराया था। घटना को लेकर पुलिस टीम जांच कर रही थी। इस बीच जानकारी होने पर क्षेत्र के बंधा रोड बाइक से जा रहे दो लोगों को रोक कर जांच की गई। उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में मड़ियावं व नाका हिंडोला में बाइक चोरी की घटना भी कबूली है। उनकी निशानदेही पर दो अन्य बाइकें बरामद की गईं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी निवासी आशू राजपूत व सुमित के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दो...