बलिया, मार्च 20 -- बलिया, संवाददाता। चोरी की तीन बकरियों के साथ पुलिस ने बुधवार को चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में उनके पास से चाकू आदि बरामद हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया।फेफना थाना क्षेत्र के कपुरी निवासी शिवनाथ यादव ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 17 मार्च की रात करीब दो बजे घर के बाहर खटर-पटर की आवाज हो रही है। इसके बाद बाहर निकाला तो दरवाजे पर बंधी मेरी तीन बकरियों को कपुरी निवासी अच्छेलाल यादव उर्फ बाछा व मनीष यादव के साथ ही फेफना थाना क्षेत्र के गंगहरा निवासी प्रमोद राजभर व रामगढ़ (सिंहपुर) निवासी सिपाही याद स्कार्पियों में लाद रहे थे। आरोप लगाया कि जब मैने मना किया तो आरोपियों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर बकरियों को लेकर चले गये। केस दर्ज कर पुलिस इस मामले की छानबीन...