रिषिकेष, जुलाई 7 -- चांदमारी और नकरौंदा में तीन घरों से नकदी और गहनों की चोरी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तलाशी में पुलिस ने आरोपी से गहने बरामद किए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले चांदमारी निवासी अंकित सिंह और यशपाल सिंह चौहान ने बंद घर से चोरी की शिकायत दी थी। केशव राम निवासी गंगा एन्क्लेव, नकरौंदा, डोईवाला ने भी घर में चोरी की तहरीर दी। तीनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर पुलिस अज्ञात की पहचान के प्रयास में जुटी थी। सोमवार को पुलिस टीम ने हर्रावाला स्थित रेलवे स्टेशन से चोरी की घटनाओं में संलिप्त गौरव कुमार निवासी ग्राम तिलोई, मोहनगंज, अमेठी, यूपी व हाल निवासी साहनेवाला, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई विनोद सिंह ...