शामली, जून 16 -- चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके चालान कर दिया। गांव तितरवाडा निवासी राजवीर के घेर में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को पुलिस ने चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ आरोपी इस्तकार निवासी आर्यपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...