बलिया, अगस्त 2 -- बलिया, संवाददाता। फेफना पुलिस ने चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली तथा एक बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाकू भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी का चालान कर दिया। शहर के आवास-विकास कालोनी निवासी संजय तिवारी ने फेफना पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि फेफना थाना क्षेत्र के डूमरी गांव में मेरा प्लांट है। चालक 29 जुलाई को दिन में ट्रैक्टर-ट्राली को जर्नादन सिंह के दरवाजे पर खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद वाहन चोरी हो गया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने शुक्रवार की रात बलेजी चट्टी से जिगनी खास जाने वाले नहर पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच रास्ते से बाइक पर सवार दो संदिग्ध गुजर रहे थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों का पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गये रसड़...