हापुड़, दिसम्बर 12 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में एक ही रात में चोरों ने 12 नलकूपों में कूमल करते हुए वहां से सामान चोरी कर लिया। सुबह के समय जब ग्रामीण अपने खेतों में पानी लगाने के लिए पहुंचे तो कूमल देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सर्दी बढ़ने के साथ ही नलकूपों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गए हैं। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन वह वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। वहीं किसान इसको लेकर परेशान है कि दिनभर खेतों में काम करने के बाद रात के समय नलकूपों की सुरक्षा कैसे करें। रात के समय जंगल में पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए ग्रामीणों ने मांग उठाई है। गांव रामपुर विश्व हिन्दु महासंघ के जिलाध्यक्...