चंदौली, फरवरी 25 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की सुबह चेकिंग के दौरान जीआरपी ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जीआरपी आरोपियों की तलाशी में चोरी की छह मोबाइल बरामद किया। आरोपी ट्रेन में सवार यात्रियों की मोबाइल पर हाथ साफ करते थे। जिनकी तलाश जीआरपी कर रही थी। जीआरपी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह स्टेशन पर कुम्भ श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी पर दिखे। संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर छह मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी पीडीडीयू पटना और गया रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों में मोबाइल चोरी करते थे। इनकी तलाश काफी दिनों से की जा रही थी। आरोपी बिहार औरंगाबाद जिले ...