गिरडीह, सितम्बर 30 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर धनवार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करनेवाले गिरोह को दबोचन में सफलता पाई है। पुलिस ने चोरी की छह बाइक और दो मोबाइल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। पुलिस को यह सफलता कैसे मिली इसके बारे में बताया गया कि ब्लू रंग की अपाची मोटर साइकिल जेएच 02 जे 7878 जो बरजो की तरफ से आ रही को वाहन चेकिंग के दौरान रोका गया। पूछने पर उन्होंने अपना चालक का नाम मनुवर अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता इसमाइल अंसारी धनवार थाना क्षेत्र के हरखी निवासी बताया। जब कागजात की मांग की गई तो इन्होंने किसी तरह का कोई कागजात नहीं दिखाया। उनसे गहराई से पूछताछ की गई तो बताया कि वह हिन्दुतान बाइक सर्विस सेंटर चलाते हैं। इसी सर्विस सेंटर में वह काम भी करता ...