धनबाद, जुलाई 12 -- मैथन, प्रतिनिधि। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने कालूबथान क्षेत्र में वाहन चेकिंग लगा कर चोरी की छह बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने मैथन कार्यालय में शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि रात करीब आठ बजे कालूबथान ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि निरसा से चोरी की बाइक को पिंड्राहाट से कलियासोल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद प्रभारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठन किया गया व कलियासोल-पतलाबाड़ी मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। रात करीब साढ़े आठ बजे पिंड्राहाट-कलियासोल की तरफ से दो बाइक सवार व्यक्ति ...