लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- मोहम्मदी। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी कर पड़ोसी देश नेपाल को बिक्री करने वाले गैंग के दो आरोपियों को चोरी की गई 6 बाइकों के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाली परिसर में एएसपी पश्चिमी अनिल कुमार राय और सीओ अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देकर बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से बाइक चोरी घटनाओं को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में थीद्ध मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक उमेश चौरसिया और उनकी टीम के एसआई राम लखन, मोइन अहमद, जान मोहम्मद,आरक्षी अवधेश, शिवम राणा, सुधीर, प्रदीप और सुनील ने बाइक खरीदार बनकर आरोपियों तक पहुंचे। तय समय पर बताएं स्थान पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। पूछताछ करने पर अलग-अलग जगह से 6 चोरी की बाइकें बरामद कर ली है। आरोपियों की पहचान शैलेंद्र...