लखीसराय, मई 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कवैया थाना के पंजाबी मुहल्ला में बुधवार की देर रात एक एनएसजी जवान आयुष पांडे के घर में घुसकर जुमनी पांडे के सोने की चैन व लाकेट छीनकर उचक्का फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कवैया थाना को दिया। पुलिस ने तत्परता के साथ मुहल्ले में पहुंचकर छापेमारी करते हुए उचक्का छोटू पासवान को तीस हजार रूपए के साथ पकड़ लिया। उसके बाद उचक्का को लेकर पुलिस चोरी के सोना खरीदने वाले दुकानदार छोटी दुर्गा मंदिर के पास ज्योति ज्वेलर्स में पहुंचकर वहां सोना बरामद करते हुए दुकानदार बंटी कुमार को गिरफतार किया। शहर के पुरानी बाजार दुर्गा स्थान के पास सोने की दुकान पर पहुंची जहां से सोना दुकानदार लोकेट और चेन काट रहा था उसे भी सामान सहित हिरासत में लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शिवम कुमार कवैया थाना पहुंचकर ...